राजनांदगांव

2 नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 सितंबर। पुरानी रंजिश पर हत्या करने की नीयत से हमला करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। साथ ही दो अपचारी बालकों के विरूद्ध भी पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू एवं अन्य सामग्रियों को जब्त किया।
चिखली पुलिस चौकी में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि गणेश विसर्जन के दौरान आरोपी गिरेन्द्र साहू और पेमेन्द्र साहू अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर पुरानी बातों को लेकर वाद-विवाद कर हाथ-मुक्का से मारपीट करते जान से मारने की नीयत से आहत के पेट में धारदार चाकू से वार कर घायल कर दिया, जिसे जिला मेडिकल कालेज पेंड्री मे भर्ती किया गया।
चौकी प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव के नेतृत्व में चौकी चिखली पुलिस की टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी के लिए तत्काल मौका स्थल रवाना किया गया। आरोपियों को बजरंगपुर नवागांव तालाब के पास छिपे होने की सूचना पर तत्काल दबिश देकर आरोपी गिरेन्द्र साहू उर्फ राजू 19 साल एवं पेमेन्द्र साहू 19 साल दोनों निवासी बजरंगपुर नवागांव एवं अन्य दो नाबालिगों को बजरंगपुर नवागांव तालाब के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया, जो आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त एक नग चाकू को जब्त कराया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल कर अपचारी बालकों को न्यायिक संरक्षणात्मक अभिरक्षा में भेजा गया।