राजनांदगांव

रॉयल किड्स कान्वेंट में शिक्षक दिवस मनाया
08-Sep-2025 4:27 PM
रॉयल किड्स कान्वेंट में शिक्षक दिवस मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 सितंबर।
रॉयल किड्स कान्वेंट में 6 सितंबर को हर्षोल्लास से शिक्षक दिवस मनाया गया। यह दिवस भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है,  जो एक महान शिक्षक, दार्शनिक एवं आदर्श व्यक्तित्व थे।
कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय प्रांगण में दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। तत्पश्चात छात्रों ने रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।  कहीं नृत्य की मधुर लहरियां गूंजी, तो कहीं सुरमय गीतों ने सबका मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने कविताएं, भाषण और नाटिका प्रस्तुत कर अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने  कहा कि शिक्षक ही समाज के सच्चे निर्माता हैं। वे न केवल ज्ञान देते हैं, बल्कि चरित्र निर्माण और जीवन मूल्यों को भी संवारते हैं। अंत में विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को पुष्पगुच्छ, कार्ड और उपहार भेंट कर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया। े विद्यालय का वातावरण गुरु-शिष्य के पवित्र संबंध से सराबोर हो गया। स्कूल के प्रशासक संजय बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, अकैडमी डायरेक्टर अभिषेक खंडेलवाल, वाइस प्रिंसिपल ममता मिश्रा, मनीषा, इला ने शिक्षकों के विशेष दिन के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट