राजनांदगांव

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लोहे का धारदार चाकू भी जब्त किया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 सितंबर। गणेश विसर्जन झांकी के दौरान कोतवाली थाना एवं सायबर सेल राजनांदगांव पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में उत्पात मचाने वाले 9 असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेजा गया। साथ ही एक आरोपी को धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लोहे का धारदार चाकू भी जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार 6-7 सितंबर की दरम्यानी रात्रि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर में गणेश विसर्जन झांकी के आयोजन में शासन-प्रशासन द्वारा शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिए शहर के चप्पे-चप्पे व प्रमुख चौक-चौराहों में पुलिस बलों को तैनातत किया गया था। जिसमें शहर सहित अन्य जिलों व ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में दर्शनार्थी गणेश विसर्जन झांकी देखने आए थे। गणेश विसर्जन झांकी के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा प्रमुख चौक-चौराहों में हो-हुडदंग कर उत्पात मचाने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा मौका पहुंचकर अनावेदक तरूण राज 23 साल निवासी अस्पताल कालोनी बसंतपुर, हीरा जगत 37 वर्ष निवासी टाटीबंद हीरापुर रोड कबीरनगर रायपुर, राहुल तांडी 22 साल निवासी कबीर नगर बाल्मिक ओम किराना स्टोर के पास रायपुर, विक्की निवारे 21 साल निवासी गौरीनगर राजनांदगांव, दुर्गेश जगत 22 साल निवासी कबीरनगर रायपुर, सूरज पाठक 19 साल निवासी शांतिनगर राजनांदगांव, पंकज यादव 25 साल निवासी जमातपारा राजनांदगांव, संतोष तांडी 22 साल निवासी फ्लाई ओवर के नीचे राजनांदगांव एवं संजय मंडावी 30 साल निवासी लखोली बैगापारा राजनांदगांव को समझाईश देने का प्रयास किया गया, किन्तु नहीं माने और मारने-पीटने पर अमादा हो गया। संज्ञेय अपराध घटित होने की स्थिति निर्मित होने पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर धारा 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधित करनेे कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।
गणेश विसर्जन झांकी के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पुराना बस स्टैंड बजरंग होटल के पास एक व्यक्ति धारदार चाकू लेकर दहशत फैला रहा है। सूचना के आधार पर मौका में पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी उदित जगने 20 साल निवासी मोतीपुर अंबडेकर चौक राजनांदगांव को पकड़ा गया। उसके कब्जे से एक धारदार चाकू जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी के खिलाफ अप.क्र. 482/25 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम कर आरोपी न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।