राजनांदगांव

विस अध्यक्ष ने सीटी स्कैन मशीन का किया लोकार्पण, 17 को एक दिवसीय शिविर का होगा आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 सितंबर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शनिवार को भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय राजनांदगांव में सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण तथा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा एवं ट्रॉमा सेंटर स्थापना हेतु भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महापौर मधुसूदन यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि शासकीय मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव के लिए आज का दिन गौरवपूर्ण है तथा सीटी स्कैन मशीन मिलने से महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि शासकीय मेडिकल कॉलेज को 30 करोड़ रुपए की लागत की एमआरआई मशीन मिलेगी। जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी। वही 2 करोड़ 69 लाख रुपए के ट्रामा सेंटर का भूमिपूजन एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा की स्थापना के लिए भूमिपूजन किया गया है।
उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शासकीय मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में 17 सितंबर को एक दिवसीय मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शासकीय एवं निजी हॅस्पिटल के रायपुर, दुर्ग, भिलाई से आए विशेषज्ञ चिकित्सक जनसामान्य को चिकित्सा सेवाएं देंगे। शिविर में लोगों को अधिक से अधिक शामिल होकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने की अपील की।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि राजनांदगांव जिले को एक अच्छी सौगात मिली है। सीटी स्कैन मशीन लगने के साथ ही ट्रामा सेंटर का शुभारंभ होने से जनसामान्य को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि कार्य करने का जुनून हो तो अच्छे कार्य होते है। उन्होंने बताया कि कबीरधाम जिले में भी मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हुई। उन्होंने राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज को एम्स की तर्ज पर अपने मार्गदर्शन में निर्माण कराया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में विशेष तौर पर कार्य कर रहे हंै। मुख्यमंत्री ने पांच मेडिकल कॉलेज कबीरधाम, जांजगीर-चापा, दन्तेवाड़ा एवं जशपुर में स्वीकृत किए है। जिसका शीघ्र ही शुभारंभ किया जाएगा।
महापौर मधुसूदन यादव ने कहा कि शासकीय मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव को सीटी स्कैन मशीन की एक बड़ी सौगात मिली है। विधानसभा अध्यक्ष के प्रयासों से 370 करोड़ रुपए की लागत से शासकीय मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव का निर्माण हुआ है। अन्य जिलों के मरीजों को भी यहां स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। विधानसभा अध्यक्ष के प्रयासों से जिला चिकित्सालय में भी सीटी स्कैन मशीन का मिलना स्वास्थ्य के प्रति उनके समर्पण की भावना को दर्शाता है।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सचिन बघेल समेत योगेश दत्त मिश्रा, किरण वैष्णव, प्रतिमा चंद्राकर, किरण साहू, कोमल सिंह राजपूत, रमेश पटेल, पुखराज बाफना, कुलेश्वर धु्रव, भरत वर्मा, सुमीत उपाध्याय, भावेश बैद, सत्यनारायण राठौर, अभिषेक शांडिल्य, डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, मोहित गर्ग, सुरूचि सिंह, सीएल मारकण्डेय, प्रकाश टंडन, डॉ. पवन जेठानी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन डॉ. अतुल देशकर व संचालन डॉ. अराधना टोप्पो ने किया।