राजनांदगांव

राजनांदगांव, 6 सितंबर। ग्राम भोथीपारखुर्द में राजाराम कंपनी में कर्मचारी मोतीराम साहू डेक्सट्रोज प्लांट से 36 वर्ष सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए। अध्यक्ष राष्ट्रीय ग्लुकोज स्टार्च केमिकल मजदूर संघ योगेन्द्र दास वैष्णव ने मोतीराम साहू सेवानिवृत्त पर उज्वल भविष्य कामना करते दीर्घायु जीवन होने की कामना की। 36 वर्ष सेवा में सभी कर्मचारियों के साथ कुशल कार्य, ईमानदार, सरल स्वभाव धनी थे।
सेवानिवृत्त श्री साहू को उनके निवास बालोद जिले के ग्राम ग्राम बहेराभांठा पहुंचाया तथा कर्मचारियों ने शाल व श्रीफल से उनका सम्मान किया। सुरक्षा अधिकारी बिसन सिंह, इंचार्ज पीलु साहू, विकास साहू, फोरमेन पालक यादव, आपरेटर केजनाथ यादव, मनोहर यादव, रुपचंद साहू, नरेन्द्र साहू, गणपत साहू, कृष्णा साहू, रमेश पटेल, प्रदीप पटेल, लोकचंद पटेल, दिलेश्वर साहू, लोरी यादव, धनराज साहू, ईश्वर साहू, माखनलाल साहू, अनुप , राजेन्द्र साहू सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।