राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 सितंबर। जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मार्गदर्शन मे जीएसटी की दर कम करने के निर्णय को ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए इस फैसले को आजादी के बाद जनता के हित में लिया गया एक बड़ा कदम बताया।
श्री राजपूत ने कहा कि इस बैठक में रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं पर टैक्स दरों को बड़े पैमाने पर घटाया गया है। अनेक वस्तुओं को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। कई उपयोगी सामान अब 12 प्रतिशत से केवल 5 प्रतिशत की श्रेणी में आ गए हैं। आम जनता को राहत देने अनेक वस्तुओं को 28 प्रतिशत से 18 प्रतिशत कर दिया गया है और कुछ वस्तुएं तो सीधे 12 प्रतिशत से शून्य 0 प्रतिशत कर दी गई हैं। इसके साथ ही छोटे व्यापारियों की कर अनुपालन प्रक्रिया को सरल बनाने रिटर्न फाइलिंग को आसान किया गया है और जटिल नियमों में व्यापक सुधार किए गए हैं।
यह कदम निश्चित रूप से व्यापार में तेजी आएगी और भारत की अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाएगा। श्री राजपूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का आभार प्रकट करते कहा कि जीएसटी की दरों में कमी करने के निर्णय से आने वाली पीढिय़ों को भी इसका लाभ मिलेगा।