राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 सितंबर। युगांतर पब्लिक स्कूल में कक्षा 6वीं और 12वीं के हॉस्टलर विद्याथियों के लिए मेमोरी स्किल्स पर एक प्रभावशाली त्रि-दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला को एक्सपर्ट मेमोरी ट्रेनर मोक्ष जैन नेल्लोर आंध्रप्रदेश द्वारा संचालित किया जा रहा है। शुक्रवार को कार्यशाला के पहले दिन विद्यार्थियों के लिए इंटरैक्टिव और ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित हुआ।
कार्यशाला की शुरूआत विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन नायर ने मोक्ष जैन के परिचय द्वारा की। उन्होंने बताया कि मोक्ष ने ग्रैंड मास्टर ऑफ मेमोरी का टाइटल सिंगापुर से प्राप्त किया। उन्होंने विनर ऑफ मल्टीपल नेशनल मेमोरी चैम्पियनशिप 2014 में जीती। उन्होंने विनर ऑफ इंटरनेशनल मेमोरी चैम्पियनशिप इंडोनेशिया, फिलिपिन्स, टर्की, मलेशिया और सिंगापुर में जीती। यही नहीं वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर में टॉप मेमोरी एथलिट्स भी हैं।
इसी तारतम्य में कार्यशाला को संचालित करते हुए मोक्ष जैन ने बताया कि मेमोरी स्किल्स को विकसित करना कोई जादू का खेल नहीं है। मेमोरी विषय में नियमित फोकस करने तथा लांग टर्म लर्निंग प्रोसेस से गुजरने स्वाभाविक रूप से विकसित होती है। उन्होंने मेमोरी स्किल्स को विकसित करने सिंपल टेकनिक्स बताई।
उन्होंने विद्यार्थियों से विविध प्रेक्टिकल भी कराए। उन्होंने विद्यार्थियों को संख्याओं को याद करने के तरीके बताए। उन्होंने अंग्रेजी के कठिन से कठिन शब्दों को स्टोरी गढक़र याद करने की टेकनिक्स भी बताई। उन्होंने सरल तकनीकों और रोचक उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि वे आत्मविश्वास के साथ अपनी मेमोरी स्किल्स को विकसित कर सकते हैं और परीक्षाओं में अधिक अंक अर्जित कर सकते हैं। कार्यशाला की सफलता पर विद्यालय की प्रबंध समिति ने हर्ष प्रकट किया है।