राजनांदगांव

सामाजिक भवन निर्माण के लिए महापौर ने किया भूमिपूजन
06-Sep-2025 11:31 PM
सामाजिक भवन निर्माण के लिए महापौर ने किया भूमिपूजन

राजनांदगांव, 6 सितंबर। वार्ड नं. 16 तुलसीपुर बौद्ध विहार में सामाजिक भवन निर्माण के लिए महापौर मधुसूदन यादव ने भूमिपूजन किया। इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह समेत सामाजिक बंधु व पार्षदगण शामिल थे। इस अवसर पर महापौर श्री यादव ने कहा कि बौद्ध समाज की मांग पर अधोसंरचना मद अंतर्गत 10 लाख रुपए की लागत से सामाजिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर के बताए मार्गों पर चलकर बौद्ध समाज भी बहुत आगे बढ़ गया है। समाज के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ लोग समाज के निम्न वर्ग के व्यक्ति की चिंता कर उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य करें, तभी समाज की सार्थकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक डॉ. रमन सिंह एवं सांसद संतोष पांडे ने विभिन्न समाज के भवन निर्माण के लिए समय-समय पर राशि स्वीकृत किए हैं। उनकी सोच कि शहर में मूलभूत सुवधिा के अलावा समाज के आवश्यकतओ की पूर्ति करना है।
 


अन्य पोस्ट