राजनांदगांव

140 प्रकरणों में 153 आरोपियों पर कार्रवाई
06-Sep-2025 4:16 PM
140 प्रकरणों में 153 आरोपियों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 सितंबर। गणेश उत्सव के दौरान गत् 10 दिनों में पुलिस ने 140 प्रकरणों में 153 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत 62 प्रकरणों में 62 आरोपियों व असामाजिक तत्वों के विरूद्ध 73 प्रकरणों में 86 आरोपियों व आम्र्स एक्ट के तहत 5 प्रकरण में 5 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार गणेश उत्सव के दौरान जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने राजनांदगांव पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन और एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे गुंडा-बदमाश, निगरानी बदमाश, आदतन अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें, जिस पर गत् 10 दिन में विभिन्न लघु अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक जिसमें आबकारी एक्ट के तहत 62 प्रकरणों में 62 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। प्रकरणों में आरोपियों के पास से 63.18 बल्क लीटर देशी-विदेशी अवैध शराब कीमती 30910 रुपए एवं बिक्री रकम 30910 रुपए जब्त किया गया।

इसी प्रकार आम्र्स एक्ट के तहत् 5 प्रकरण में 5 आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेजा गया। इसके अलावा गुंडा-बदमाश, निगरानी बदमाश, आदतन अपराधियों और असामाजिक तत्वों की लगातार चेकिंग करते 73 प्रकरणों में 86 आरोपियों के विरूद्ध 151 जाफौ 170/126, 135(3) प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट