राजनांदगांव

बिठाकर शराब पिलाने पर 2 लोगों पर कार्रवाई
06-Sep-2025 3:53 PM
बिठाकर शराब पिलाने पर 2 लोगों पर कार्रवाई

राजनांदगांव, 6 सितंबर। ढाबा में लोगों को अवैध शराब पीने-पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते पुलिस ने रंगे हाथ पकडक़र कार्रवाई की। आरोपी ढाबा संचालक के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

मिली जानकारी क अनुसार 5 सितंबर को तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक दिलीप पटेल के नेतृत्व में तुमड़ीबोड़ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम कोहका ढाबा में ढाबा संचालक द्वारा लोगों को अपने ढाबा में बिठाकर अवैध रूप से शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने की सूचना मिलने पर चौकी तुमडीबोड़ पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर रेड कार्रवाई कर आरोपी आनंद राय 32 वर्ष वार्ड नंबर 20 थाना लालबाग जिला राजनांदगांव मूल पता ग्राम मकड़ा थाना मोकामा जिला पटना बिहार ग्राम नाथूनवागांव खजरी फैक्ट्री के सामने एवं कैलाश गौली 34 साल निवासी वार्ड नंबर 12 खंडूपारा डोंगरगढ़ ग्राम कोहका मोटुल ढाबा के विरूद्ध अपराध धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया है।


अन्य पोस्ट