राजनांदगांव

दंपति संग कार्यक्रम से लौटने के दौरान देर रात अज्ञात लोगों ने किया था हमला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 सितंबर। छुरिया जनपद के सभापति की कार पर अज्ञात दो युवकों द्वारा डंडे से हमला करने की घटना ने तूल पकड़ लिया है। भाजपा समर्थित जनपद सदस्य की कार पर उस समय हमला जब वह गुरुवार देर रात को अपनी पत्नी संग एक रामायण कार्यक्रम से घोरतलाव लौट रहे थे।
इस मामले को लेकर भाजपा नेताओं ने एसपी एवं सांसद तक अज्ञात हमलावरों के खिलाफ धरपकड़ करने की मांग की है। पूरा मामला जनपद सभापति द्वारा अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने से जुड़ा हुआ है। वह लगातार अपने क्षेत्र में अवैध शराब और जुआ-सट्टा को लेकर पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे थे। जनपद सभापति ने बागनदी थाना प्रभारी विजय मिश्रा पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इस बीच घटना को लेकर डोंगरगढ़ एसडीओपी ने गंभीरता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है। एसडीओपी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का क्षेत्रीय नेताओं को भरोसा दिया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ से चर्चा में डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम ने कहा कि जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे। उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद सभापति पलनी स्वामी नायडू गुरुवार को ग्राम तेलीनबांधा में रामायण के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। उनके साथ उनकी पत्नी सरपंच उर्मिला स्वामी भी शामिल थी। कार्यक्रम से लौटने के दौरान रात करीब 10.30 बजे घोरतलाव रोड़ में टर्निंग के पास दो बदमाश मौके पर पहुंचकर गाली-गलौज करते उनकी कार पर लाठी-डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिया। उन्हें जान से मारने की धमकी देते वहां से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि जनपद सभापति पलनी स्वामी ने घोरतलाव इलाके में धडल्ले से जारी शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने सांसद संतोष पांडे व एसपी मोहित गर्ग से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बागनदी थाना प्रभारी की भूमिका पर भी सवाल उठाया है। इधर पुलिस अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।