राजनांदगांव

खाद्य विभाग में भ्रष्टाचार और अवैध दुकान आबंटन चरम पर- आसिफ
05-Sep-2025 5:02 PM
खाद्य विभाग में भ्रष्टाचार और अवैध दुकान आबंटन चरम पर- आसिफ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 सितंबर।
राजनांदगांव जिले में खाद्य विभाग अवैध राशन दुकानों को आबंटित कर स्थानीय महिला समूह  सशक्तिकरण पर चोंट पहुंचाने का काम कर रही है। इसके खिलाफ  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग करते अवैध राशन दुकान आबंटन में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

 उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली ने बताया कि राजनांदगांव शहर सहित जिले में राशन दुकानों में भ्रष्टाचार की बाढ़ आई है और तो और जिस प्रकार से राशन दुकान आवंटन के लिए पीडीएस कंट्रोल ऑर्डर 2016 लागू है, उसका उल्लंघन करते राजनांदगांव शहर के स्टेशन पर वार्ड नंबर 11 के दुकान सहित अन्य दुकानों को भी अवैध आबंटन भाजपा नेताओं के इशारे पर किया जा रहा है, जो पूरी तरह से अवैध एवं गलत है। स्टेशनपारा वार्ड नंबर 11 में संचालित राशन दुकान आईडी नंबर 421 00 1008 जो जनता कल्याण खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता समिति में संलग्न होकर संचालित थी। उसे अवैध तरीके से भाजपा नेताओं के इशारे पर लक्ष्मीनारायण स्वयं सहायता समूह को आबंटन कर दिया गया है। लक्ष्मीनारायण स्वयं सहायता समूह स्थानीय भी नहीं है पूर्व से ही स्थानीय जागरूक महिला समूह द्वारा दुकान आबंटन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था, लेकिन स्थानीय महिला समूह को दरकिनार कर राशि लेनदेन कर दुकान का आबंटन अवैध तरीके से किए हैं। उसके खिलाफ  एडीएम को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की गई है। मुद्दे की गंभीरता को देखते एडीएम में तत्काल जांच के आदेश दिए हैं।

आसिफ अली ने कहा कि राशन दुकानों जो सीधे जनता से जुड़ा हुआ मामला है। यदि भ्रष्टाचार और भाजपाई हस्तक्षेप नहीं रुका तो कांग्रेस सडक़ की लड़ाई लडऩे के लिए बाध्य होवेगी। ज्ञापन के दौरान आईटी सेल के शहर अध्यक्ष मयंक सोनी, धीरज रामटेके,  मोनिश साहू, जितेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट