राजनांदगांव

शांति व्यवस्था भंग होने का अंदेशा, 4 पर कार्रवाई
04-Sep-2025 11:17 PM
शांति व्यवस्था भंग होने का अंदेशा, 4 पर कार्रवाई

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 सितंबर।
शांति व्यवस्था भंग होने के अंदेशा पर पुलिस ने 4 अनावेदकों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 2 सितंबर को लगभग 10.30 बजे  डोंगरगढ़ के मटन मार्केट भगत सिंह चौक डोंगरगढ़ के पास अनावेदक प्रिंस निषाद 30 साल निवासी खंडूपारा डोंगरगढ़ द्वारा लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाकर राह चलते व्यक्ति से टकरा गया। जिससे साक्षियों के साथ वाद-विवाद करने एवं आसपास के लोगों द्वारा मना करने पर लोगों को लडऩे-झगडऩे एवं मारपीट पर उतारू हो गया। जिसके विरूद्ध धारा.170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई किया गया।

इसी तरह 2 सितंबर को ही 10.45  बजे  पेट्रोंलिग के दौरान सूचना पर मटन मार्केट भगत सिंह चौक डोंगरगढ़ के पास अनावेदक सतीश चक्रवती  24 साल निवासी कुम्हारपारा डोंगरगढ़ द्वारा आने-जाने वालों एवं दुकनदारों को बेवजह गाली-गलौज एवं धमका रहा था। आनावेदक सतीश चक्रवती को गाली-गलौज से मना करने पर और ज्यादा आक्रोशित होकर तुम सबको देख लूंगा कहकर धमकाने लगा, जिस पर अनावेदक के विरूद्ध धारा.170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई किया गया।
इसी प्रकार 2 सितंबर को ही 10.30 बजे लगभग बाबा चिकन मार्केट भगत सिंह चौक डोंगरगढ़ के पास अनावदेक राजकुमार निषाद 24 साल निवासी कश्मीरीपारा वार्ड नं. 24 डोंगरगढ़ द्वारा  अपनी मोटर साइकिल को शराब के नशे में चलाते आम लोगों को गाली-गलौज कर रहा था, जिसे लोगों द्वारा समझाईस देने पर नहीं मान रहा था और आक्रोशित होकर  गाली गुप्तार व मरने-मारने पर उतारू हो गया था। जिसके विरूद्ध धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई किया गया।
इसके अलावा 2 सितंबर को ही 2.25 बजे लगभग पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि  खुटापारा डोंगरगढ़ वार्ड नं. 01 में रहने वाला अनावेदक अज्जु खान  42 साल द्वारा मोहल्ले में लोगों को शिकायत  किए हो, मोहल्ले में गांजा बेचता है, कहकर गाली-गुप्तार कर बेवजह मोहल्लेवासियों को गाली-गलौच कर रहा था, जिसे समझाने पर और आक्रोशित होकर मारने-पीटने पर उतारू हो गया था। जिसके विरूद्ध धारा.170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई किया गया।
 


अन्य पोस्ट