राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अगस्त। मोटर साइकिल से अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 15 लीटर देशी महुआ शराब एवं एक शोल्ड मोटर साइकिल को जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी चिल्हाटी उप निरीक्षक संजय मेरावी के नेतृत्व में सुघ्घर जन सुरक्षित जिला अभियान के तहत अपराधिक गतिविधियों पर सतत निगरानी रखते अवैध शराब कोचियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 27 अगस्त को मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी आकाश मोहुर्ले 26 साल ग्राम दक्कोटोला एवं हेमराज तोपसे 25 साल निवासी दक्कोटोला जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी को अवैध कच्ची महुआ शराब परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ा गया।
आरोपियों के कब्जे से एक बोरी में बंधा हुआ अलग-अलग दो पैकेट में 15 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब कीमती 3000 रुपए एवं एक न्यू शोल्ड काला रंग का पल्सर मोटर साइकिल कब्जा में लिया गया। मामला अजमानतीय होने से गिरफ्तारी की सूचना आरोपीगण के परिजन को दिया। आरोपियों को ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा जा रहा है।


