राजनांदगांव

शराब पीने सुविधा उपलब्ध कराने व उत्पात मचाने वाले ढाबा संचालकों पर कार्रवाई
29-Aug-2025 4:39 PM
शराब पीने सुविधा उपलब्ध कराने व उत्पात मचाने वाले ढाबा संचालकों पर कार्रवाई

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले आधा दर्जन पर भी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 29 अगस्त। शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले ढाबा संचालक, शराब के नशे में उत्पात मचाने वाले ढाबा संचालक और सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 5 लोगों पर सोमनी पुलिस ने कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार अपराध के रोकथाम व नियंत्रण तथा गणेश उत्सव पर्व में शांति व्यवस्था बनाए रखने असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान कार्रवाई किया जा रहा है। अभियान के तहत जलशा ढ़ाबा देवादा के संचालक द्वारा अपने पार्किंग स्थल में शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने पर आरोपी ढाबा संचालक रउफ  खान 41 साल निवास तितुरडीह थाना मोहन नगर दुर्ग के विरूद्ध धारा 36(ग) आबकारी एक्ट की कार्रवाई किया गया।  वहीं ग्राम देवादा हमारा ढाबा के सामने आम जगह पर शराब के नशे में उत्पात मचा रहे ढाबा संचालक आरोपी दीपक यादव 32 साल निवासी देवादा थाना सोमनी के विरूद्ध धारा 36(च) 2 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया। इसके अलावा सार्वजनिक स्थान देवादा में शराब सेवन करने वाले 5 लोग ऋषि पटेल 38 साल निवासी कौरिनभाठा राजनांदगांव, डोमेश्वर साहू 48 साल निवासी पताल भैरवी मंदिर के पीछे राजनांदगांव, दीपेश विश्वकर्मा 31 साल निवासी ग्राम ईरा थाना सोमनी, कामताप्रसाद साहू 35 साल निवासी चिखली राजनांदगांव एवं राजेश्वर साहू 34 साल निवासी ग्राम ईरा थाना सोमनी के विरूद्ध धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।  ढाबा संचालकों के लाइसेंस निरस्त करने हेतु प्रस्ताव पुलिस अधीक्षक के माध्यम से कलेक्टर  को भेजा जाना सुनिश्चित किया गया।


अन्य पोस्ट