राजनांदगांव
शहर के मध्य स्थित दुकान में छत के रास्ते सेंधमारी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अगस्त। शहर में सिलसिलेवार हो रही चोरी की वारदातों पर रोक लगाने पुलिस का जोर काम नहीं आ रहा है। मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात को तीन मंजिला दुकान में एक मोटी रकम में हाथ साफ करते चोर सोने की चैन लेकर फरार हो गए। चोरी की जानकारी दुकान खुलने पर सामने आई। कोतवाली पुलिस की कोशिशों पर चोरों ने सवाल खड़ा कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के सत्यनारायण धर्मशाला के ठीक पीछे स्थित संगम साड़ी दुकान में मंगलवार-बुधवार की गुजरी रात को अज्ञात चोरों ने सेंध लगाते दुकान में रखे बिक्री की 3 लाख की रकम और एक लाख रुपए की कीमत की सोने की चैन की चोरी कर ली। दुकान मालिक दीपक बजाज ने तीज पर्व पर हुए कारोबार की रकम को गल्ले में ही छोड़ दिया था। इसके अलावा उन्होंने अपना सोने का चेन भी गल्ले में रखा था। अज्ञात चोरों ने तीन मंजिला दुकान में छत के रास्ते सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में चोरों की हरकतें कैद हुई है।
त्यौहारी सीजन में पुलिस के लिए इस वारदात ने परेशानी खड़ी कर दी है। बीच शहर में हुए इस घटना को लेकर व्यापारी भी पुलिस से खासे नाराज हैं। अज्ञात चोरों ने जिस तरह से दुकान में वारदात को अंजाम दिया है, उससे पुलिस को चोरों के द्वारा रेकी करने की भी शंका है। इस आधार पर पुलिस संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साड़ी दुकान में नगदी और सोने की चेन की चोरी से व्यापारी सख्ते में है। तीज के मौके पर व्यापारी ने अच्छा व्यापार किया था, लेकिन चोरों ने हाथ साफ कर आर्थिक रूप से कारोबारी को झटका दिया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि चोरों की पतासाजी के लिए आसपास स्थित सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।


