राजनांदगांव

रात में लूट करने वाले एक नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार
28-Aug-2025 9:56 PM
रात में लूट करने वाले एक नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार

बायपास में आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अगस्त। 
हत्या का प्रयास व लूट करने वाले एक नाबालिग समेत 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का चाकू, मोटर साइकिल, मोबाइल व नगदी रकम 400 रुपए को जब्त किया। 

मिली जानकारी के अनुसार 24 अगस्त को प्रार्थी  प्रमोद तुरकने 25 साल निवासी शंकरपुर ने चिखली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 23 अगस्त की शाम के समय अपने काम से अपनी मोटर साइकिल में अपने दोस्त के साथ मोहारा गया था। वहां से वापस अपनी मोटर साइकिल से बायपास होते हुए अपने दोस्त के साथ उसके घर छोडऩे सुंदरा जा रहा था। 

मोटर साइकिल को उसका दोस्त चला रहा था कि 24 अगस्त को करीबन 2.30 बजे दरम्यानी रात्रि महावीर ग्रुप बायपास रोड के पास पहुंचे थे कि मोटर साइकिल  को विशल बांसफोड जो आदतन बदमाश है, उसके साथ दो अन्य व्यक्ति के साथ पैदल चल रहे थे। जिनके द्वारा हमारा मोटर साइकिल को रोककर तीनों द्वारा इसे मां-बहन की गंदी-गंदी गाली-गलौज करने लगा, मना करने पर विशाल बांसफोड द्वारा अपने हाथ में रखे नुकीले धारदार वस्तु से जान से मारने की नीयत से सिर, पीठ, गाल, हाथ और पेट में बार-बार मारने लगा। 

उसके साथियों द्वारा इसे व दोस्त को हाथ-मुक्का एवं हाथ से मारने लगे एवं इसके सामने पैकेट में रखे 400 रुपए व पैंट के जेब में रखे मोबाइल को लूट लिए। मारपीट करने से यह वहीं गिर गया। अन्य गाड़ी का लाईट आते देख तीनों लड़के वहां से भाग गए।  उसके बाद डायल 112 को फोन करने पर डायल 112 द्वारा पेंड्री अस्पताल राजनांदगांव ले जाना बताया। रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अपराध  क्रमांक 450/2025 धारा 206, 309(4), 109 (1) 126 (2), 3 (5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर प्रकरण के गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों तत्काल अवगत कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह के नेतृत्व में तत्काल पुलिस स्टॉफ को रवाना कर आरोपी विशाल बांसफोड 19 वर्ष निवासी बैगापारा अटल आवास लखोली और राहुल चौहान 18 वर्ष निवासी बैगापारा अटल आवास लखोली एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर जुर्म स्वीकार किए। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, लोहे का धारदार चाकू, मोबाइल, नगदी रकम 400 रुपए जब्त कर 25 अगस्त को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव एवं विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षिण गृह में दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट