राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अगस्त। डोंगरगांव थाना क्षेत्र के बाजार चौक सार्वजनिक स्थान में चाकू लहराने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के विरूद्ध 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी के कब्जे से एक नग धारदार नुकिला लोहे का चाकू जब्त किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा द्वारा अपने थाना क्षेत्र में अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध गतिविधियों, शराब कोचियों, संदिग्ध व्यक्तियों एवं चाकूबाज, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। बीते 27 अगस्त को मुखबिर से मोबाइल के माध्यम से सूचना मिली कि मुकेश कुमार चंद्रवंशी 19 साल निवासी आसरा थाना डोगरगांव का जो ग्राम आसरा बाजार चौक सार्वजनिक जगह पर अपने पास रखे अवैध रूप से धारदार नुकिला लोहे का चाकू फायबर का मूठ लगा को आने-जाने वाले लोगों को डराते हुए घुम रहा था। जिससे ग्राम में अशांति का माहौल उत्पन्न हो रहा है। रिपोर्ट पर डोंगरगांव पुलिस आरोपी के विरूद्ध धारा-25, 27 आम्र्स एक्ट का कार्रवाई कर आरोपी से एक नग धारदार नुकिला लोहे का चाकू जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।


