राजनांदगांव
राजनांदगांव, 28 अगस्त। तलवार लहराकर लोगों को डराने वाले व्यक्ति को डोंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी से धारदार लोहे का तलवार जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध 25, 27 आम्र्स एक्ट की कार्रवाई कर जेल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना क्षेत्र में अपनी टीम के साथ लगातार गश्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रही है। इसी अभियान के तहत 24 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बड़े मंदिर मेन रोड़ तिराहा डोंगरगढ़ के पास एक व्यक्ति अपने पास एक धारदार लोहे का तलवार रखकर लहराकर लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना मिलने पर डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर तलवार लहरा रहे व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी से नाम-पता पूछने पर अपना नाम किशोर कोचे 55 साल निवासी निवासी संजय नगर वार्ड नं. 11 डोंगरगढ़ का रहने वाला बताया। जिसके विरूद्ध धारा-25, 27 आम्र्स की कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।


