राजनांदगांव
आउटर में वाहन चेकिंग से लेकर उपद्रवियों के खिलाफ होगी कार्रवाई, पुलिस की व्यापक तैयारी
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अगस्त। गणेश उत्सव पर्व को लेकर इस साल पुलिस ने ठोस सुरक्षा बंदोबस्त के साथ अपराधियों पर नकेल कसने और उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक मैप तैयार किया है। शहर के भीतर पूरे 11 दिन चलने वाले उत्सव के लिए हर दिन 100 जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे।
पुलिस ने इस साल सीसीटीवी फुटेज को भी अपने सुरक्षा तंत्र का हिस्सा बनाया है। यानी चौक-चौराहों में सीसीटीवी फुटेज आपराधिक किस्म के लोगों के लिए घटना करने पर साक्ष्य जुटाने का काम करेगा। पुलिस ने शहर के भीतर के अलावा बाहरी इलाकों में भी वाहन चेकिंग से लेकर नशे में उपद्रव मचाने वालों के खिलाफ के खिलाफ भी सख्ती से निपटने जवान मुस्तैद रहेंगे।
इस संबंध में एएसपी राहुल देव शर्मा ने 'छत्तीसगढ़Ó को बताया कि राजनांदगांव की सांस्कृतिक धरोहर माने जाने वाले गणेश पर्व पर पुलिस ने एहतियात के साथ सुरक्षा बंदोबस्त के लिए रूटमैप तैयार किया है। आपराधिक किस्म के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। गणेश उत्सव को लेकर राजनांदगांव शहर में उत्साह का माहौल बन गया है। उत्साह में खलल पैदा करने वाले अपराधियों के मंसूबों का जवाब देने के लिए पुलिस ने जवानों को अहम जिम्मेदारी दी है।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्रों में भी रूटीन निगरानी के साथ अन्य गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। आउटर में चेकिंग पाईंट लगाकर वाहनों की जांच होगी। शराब पीकर और तीन सवारी समेत यातयात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई होगी। इसके अलावा पुलिस ने सोशल मीडिया में पर्व को लेकर टीका टिप्पणी करने वालों के लिए भी एक टीम तैयार की है। पर्व के दौरान वाहनों की सघन जांच होगी। शाम ढ़लते ही शहर के भीतरी इलाकों में कार और ई-रिक्शा के प्रवेश पर रोक रहेगा। भक्तों को जाम की स्थिति से बचाने के लिए पुलिस ने यातायात व्यवस्था के लिए भी ठोस प्लान तैयार किया है।
बदमाशों की धरपकड़ शुरू
पुलिस ने गणेश पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए बदमाशों के खिलाफ भी धरपकड़ अभियान शुरू किया है। वहीं पुलिस आदतन बदमाशों के घरों में भी उनकी मौजूदगी को लेकर पतासाजी कर रही है। चाकूबाजों के खिलाफ भी पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। संदिग्ध लोगों को थाना तलब कर पुलिस उनके संबंध में पूछताछ कर रही है। रिहायशी कालोनियों में घुमते पाए जाने पर पुलिस के जवान संदिग्ध लोगों से बातचीत कर उनके शहर में मौजूदगी का उद्देश्य जान रहे हैं। ऐसे में पुलिस को लगाता है कि आपराधिक सोच वाले वर्ग पर दबाव रहेगा। पुलिस ने ऐसे इलाके भी चिन्हांकित कर लिए हैं, जहां मारपीट अथवा वाद-विवाद स्थिति बनने की आशंका है। पुलिस ने आदतन बदमाशों को सूचीबद्ध कर पर्व के दौरान सीधे नहीं रहने पर सबक सिखाने के लिए चेतावनी भी दी है। शहर के अटल आवास, लखोली, स्टेशनपार, चिखली, नंदई, बसंतपुर, मोतीपुर, शंकरपुर जैसे अन्य इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के इरादे से पुलिस बदमाशशुदा लोगों की धरपकड़ कर रही है।


