राजनांदगांव

प्रतिनिधि मंडल ने रमन से लिया आशीर्वाद
20-Aug-2025 5:13 PM
प्रतिनिधि मंडल ने रमन से लिया आशीर्वाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अगस्त।
 मेडिकल कॉलेज के लिए हाल में ही गठित जीवनदीप समिति के नवनियुक्त सदस्यों ने जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत के नेतृत्व में बीते दिनों स्पीकर हाउस में डॉ. रमन सिंह से आशीर्वाद लिया।
 इस दौरान डॉ. सिंह ने सभी सदस्यों से आह्वान किया कि राजनांदगांव की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्या के लिए गठित जीवनदीप समिति में सभी सदस्य समय सामंजस्य बनाकर प्रतिदिन उपस्थित होकर मरीजों को आ रही समस्याओं को हल करने में अपना समय लगाएं, ताकि प्रशासनिक व्यवस्था और उपलब्ध संसाधन का समुचित उपयोग आम लोगों के लिए सहज रूप से उपलब्ध हो सके। इसकी मॉनिटरिंग जीवनदीप समिति के सदस्यों को करनी होगी।
 


अन्य पोस्ट