राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अगस्त। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के लिए सिटी स्कैन मशीन खरीदी में घोटाले का खुलासा करते बताया कि भाजपा सरकार के अंधेरगर्दी के चलते स्वास्थ्य व्यवस्था तो बदहाल है ही। कमीशन के फेर में स्वास्थ्य सुविधा को भ्रष्टाचार का माध्यम भी बना दिया गया है।
मार्च 2025 में मेडिकल कॉलेज के वार्षिकोत्सव के मंच से प्रदेश के चिकित्सा मंत्री ने 3 माह के भीतर सिटी स्कैन मशीन स्थापित करने की घोषणा किए थे। अप्रैल माह में सिटी स्कैन मशीन क्रय की कार्रवाई प्रारंभ की गई और मंत्री के तीन माह के वादे की धज्जियां उड़ाते 1 जुलाई को मशीन राजनांदगांव पहुंची, लेकिन आज तक मशीन स्थापित नहीं हो पाई है।
यहां यह बताना जरूरी है कि सीजीएमएससी के माध्यम से जिस सिमंस कंपनी की 128 स्लाइस की मशीन खरीदी गई है, उसकी उच्च क्वालिटी की मशीन बमुश्किल 2 से 2.75 करोड़ की आती है, जिसे 11 करोड़ 84 हजार 505 रु में खरीदने का काम भाजपा सरकार के सुनियोजित संरक्षण में हुआ। अनुबंध के मुताबिक मशीन का संचालन 2 साल तक कंपनी के श्रेष्ठ टेक्नीशियन द्वारा किया जाना था, लेकिन मशीन का संचालन तो छोडि़ए वर्तमान में मशीन स्थापित भी नहीं हुआ है और दो किस्तों में 10.80 करोड़ राशि का भुगतान किया जा चुका है।
ये एक गंभीर आर्थिक अनियमितता के श्रेणी में आने वाला कृत्य है। ऐसी दशा में स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर की गई कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार पर अपराध दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी।


