राजनांदगांव
चाकू और दोपहिया जब्त
राजनांदगांव, 20 अगस्त। चाकू लहराकर राहगीरों को डरा-धमका रहे आदतन बदमाश पर चिखली पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। अभियुक्त से 1 नग धारदार चाकू एवं घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग का एक्टिवा को जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में मारपीट के मामले दर्ज हैं।मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने असामाजिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 16 अगस्त को काई तालाब काली मंदिर के पास मोतीपुर में एक सफेद रंग की एक्टिवा वाहन में एक व्यक्ति धारदार चाकू लहराकर आने-जाने वाले राहगीरों को डरा-धमका रहा है।
सूचना पर पुलिस टीम रवाना कर घटना कारित करने वाले व्यक्ति से उसका नाम-पता पूछने पर अपना नाम प्रवीण बोम्बाडे 21 साल निवासी कब्रिस्तान गली के पास वार्ड नंबर 08 चौकी चिखली जिला राजनांदगांव का होना बताया। जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक धारदार लोहे का चाकू एवं घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग का एक्टिवा वाहन मिला, जिसे जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में मारपीट के मामले दर्ज हैं।


