राजनांदगांव

चौकी प्रभारी का ग्रामीणों ने किया सम्मान
20-Aug-2025 4:37 PM
चौकी प्रभारी का ग्रामीणों ने किया सम्मान

क्षेत्र में अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई की सराहना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अगस्त
। स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम धामनसरा के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने सुरगी पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक शंकर गिरी गोस्वामी एवं उनके स्टॉफ का सम्मान किया। धामनसरा स्कूल प्रांगण में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सम्मान स्वरूप चौकी प्रभारी एवं स्टॉफ को मोमेन्टो और श्रीफल भेंटकर आभार व्यक्त किया गया। यह सम्मान चौकी क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध की गई निर्णायक कार्रवाई के लिए प्रदान किया गया। विशेष रूप से ढाबा मलपुरी एवं राजाराम फैक्ट्री के पास अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई की सराहना की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, छात्र-छात्राएं और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। सुरगी पुलिस चौकी प्रभारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि अवैध गतिविधियों के विरूद्ध पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब बिक्री व परिवहन एवं तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस चौकी सुरगी क्षेत्र के आदर्श ढाबा मलपुरी एवं राजाराम फैक्ट्री के पास अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस चौकी सुरगी प्रभारी द्वारा सख्त कार्रवाई की गई थी। जिसके फलस्वरूप ग्राम धामनसरा के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चौकी प्रभारी सुरगी निरीक्षक शंकर गिरी गोस्वामी तथा उनके स्टाफ  को मोमेंटो और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट