राजनांदगांव

मवेशी को बचाते ट्रक से भिड़ी कार
20-Aug-2025 3:49 PM
मवेशी को बचाते ट्रक से भिड़ी कार

चिकित्सक प्रकाश खुंटे की पत्नी एयरबैग खुलने से बाल-बाल बची, दो अन्य महिलाएं जख्मी

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 20 अगस्त। शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. प्रकाश खुंटे की धर्मपत्नी और उनके साथ कार में सवार दो अन्य महिलाएं बीती रात को एक बड़े सडक़ हादसे में बाल-बाल बच गई। मवेशी को बचाने के फेर में सामने से आ रही एक ट्रक से जा भिड़ी। एयरबैग खुलने से कार चला रही डॉ. खुंटे की पत्नी सकुशल है। वहीं उनके साथ कार में सवार दो अन्य महिलाओं को हल्की चोटे पहुंची है। सोमनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम को 8 बजे के करीब दुर्ग से राजनांदगांव की ओर लौट रही दीप्ति खुंटे की कार टेडेसरा के समीप सडक़ में बैठे मवेशी को बचाने के फेर में सामने से आ रही ट्रक से जा भिड़ी। उस दौरान कार में दो अन्य  महिलाएं भी सवार थी। कार को श्रीमती खुंटे स्वयं चला रही थी। सडक़ में बैठे मवेशी पर उनकी नजर पड़ते ही  उन्होंने कार को मोड़ा, जिससे सामने से आ रही ट्रक से उनकी कार भिड़ गई। एयरबैग के कवर करने से श्रीमती खुंटे बाल-बाल बच गई।

हादसे की खबर के बाद तीनों महिलाओं को दुर्ग टोल प्लाजा के पास एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। दुर्घटना की खबर सुनते डॉ. प्रकाश खुंटे अस्पताल पहुंच गए। बताया जा रहा है कि प्रारंभिक उपचार के बाद श्रीमती खुंटे घर लौट गई है। वहीं दो अन्य का इलाज अस्पताल में जारी है। गौरतलब है कि नेशनल हाईवे में भारी संख्या में मवेशियों का झुंड डेरा जमाए हुए हैं। रात को नजर नहीं पडऩे से एक ओर मवेशी हादसे का शिकार हो रहे हैं। वहीं राहगीर भी चोटिल हो रहे हैं।

मवेशी को बचाते ट्रेलर

 रेलिंग से टकराया

इधर बुधवार सुबह भी नेशनल हाईवे में मवेशियों को बचाने के फेर में एक ट्रेलर चालक भी अपने वाहन से नियंत्रण खोकर सडक़ किनारे लगे लोहे की रेलिंग से जा टकराई। हालांकि उक्त घटना में किसी के हताहत होने की की खबर नहीं है। हालांकि सडक़ में रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया कि उक्त घटना बुधवार सुबह करीब 6 बजे की है। वहीं उक्त ट्रेलर गुजरात से रायपुर की ओर जा रही थी। हादसे में ट्रेलर चालक बाल-बाल बच गया। रेलिंग को हादसे में नुकसान पहुंचा है। गड्ढे में ट्रेलर के फंसने से सडक़ में जाम के हालात निर्मित रहे।


अन्य पोस्ट