राजनांदगांव

ओवरटेक को लेकर तलवार से हमला, एक गिरफ्तार, एक फरार
19-Aug-2025 7:00 PM
ओवरटेक को लेकर तलवार से हमला, एक गिरफ्तार, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 19 अगस्त। ओवरटेक करने की बात को लेकर तलवार से वार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं घटना में प्रयुक्त तलवार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। प्रकरण के अन्य आरोपी  फरार हैं। जिसकी पतासाजी की जा रही है। बताया गया कि आरोपी आदतन बदमाश प्रवृत्ति का है। जिसके विरूद्ध बसंतपुर थाना में मारपीट व हत्या के प्रयास के प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने 18 अगस्त को बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17 अगस्त की रात्रि 10.30 बजे होटल अवाना के पास गाड़ी ओवरटेक करने के नाम पर मिथलेश पांडया व राहुल इसे अश्लील गाली-गुप्तार कर जान से खतम करने की धमकी देते हाथ-मुक्का से मारपीट कर अपने पास रखे धारदार हथियार से वार किया। जिससे इसके चहरे में दाहिने हिस्से में चोट लगा तथा बीच-बचाव करने आया इसका भाई के बांये हाथ में चोट लगा है। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 361/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते आरोपी के निश्चित ठिकानों पर पतासाजी कर आरोपी मिथलेश पांड्या निवासी प्रभात नगर राजनांदगांव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो जुर्म करना स्वीकार किया गया तथा आरोपी मिथलेश पांड्या के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नग तलवार जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्युडिशयल रिमांड पर भेजा गया।  न्यायालय से आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया। प्रकरण के अन्य आरोपी राहुल घटना कारित कर सकुनत से फरार है। जिसकी पतासाजी की जा रही है। बताया गया कि आरोपी मिथलेश पांडया के विरूद्ध बसंतपुर थाना में कई अपराध पंजीबद्ध है।


अन्य पोस्ट