राजनांदगांव

मूसलाधार बारिश से शिवनाथ की धार तेज
18-Aug-2025 4:10 PM
मूसलाधार बारिश से शिवनाथ की धार तेज

मोंगरा समेत अन्य जलाशयों से छोड़ा जा रहा पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 18 अगस्त। जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। शिवनाथ की धार जहां तेज हो गई है। वहीं सहायक नदियां भी उफान पर है। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है।

शिवनाथ के तटीय इलाके में स्थिति नाजुक बन गई है। प्रशासन नदी किनारे बसे गांवों और बस्तियों पर नजर जमाए हुए हैं। इधर मोंगरा, सूखानाला, घुमरिया, खातूटोला बैराज से भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। बैराज के ईई भूपेन्द्र बावनखेड़े ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि बारिश से बांधों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। ऐसे में पानी छोड़ा जा रहा है। एक जानकारी के मुताबिक मोंगरा से 2 हजार, सूखानाला से एक हजार, खातूटोला 920 और घुमरिया बैराज से 750 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। लगातार बैराज से पानी छोडऩे से शहर के मोहारा एनीकट लबालब हो गया है। शिवनाथ का जलस्तर बढ़ते ही आसपास के इलाकों को हाईअलर्ट में रखा गया है। भादो के महीने में मानसून पूरी तरह से मेहरबान है। कहीं तेज तो कहीं रूक-रूककर बारिश होने से लोग परेशान रहे।

 जिले में अच्छी बारिश होने से किसानों के चेहरे भी खुशी लौट आई है। वहीं बारिश के चलते शहर की निचली बस्तियों में जगह-जगह जलभराव होने से लोग परेशान होते रहे। लगातार हो रही बारिश के बाद अब नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा नदी के आसपास रहने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थान पर ठहराने की व्यवस्था कराई जा रही है।  

ज्ञात हो कि जिले में आषाढ़ और सावन के महीने के बाद अब भादो के महीने में भी मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। बीते 15 अगस्त की दरम्यानी रात बारिश का क्रम शुरू हुआ है, जो लगातार जारी है। बीती रात भी बारिश होती रही। बारिश के दौरान शहर के कुछ हिस्सों में  लाईट गुल भी रही। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इधर सोमवार को भी आसमान में काले मेघों का डेरा लगा रहा। मानसून की सक्रियता बढ़ जाने बाद से किसानों के चेहरे में खुशी देखी जा रही है। लगातार बारिश से प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है।


अन्य पोस्ट