राजनांदगांव

नौकरी लगाने और एडमिशन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
17-Aug-2025 5:15 PM
नौकरी लगाने और एडमिशन दिलाने के  नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़'  संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अगस्त
। प्रार्थी एवं पीडि़त से उनके पुत्र एवं पुत्री को नौकरी लगाने व एम्स अस्पताल रायपुर में एडमिशन  दिलाने के नाम झांसा देने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 
आरोपी द्वारा प्रार्थी एवं पीडि़त के पुत्र एवं पुत्री को डिप्टी कलेक्टर, नायाब तहसीलदार, कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर एवं एम्स अस्पताल रायपुर में एमबीबीएस का एडमिशन दिलाने के नाम पर 70 लाख रुपए लिए। आरोपी द्वारा उक्त ठगी के मामले में अन्य आरोपीगणों की संलिप्तता होना बताया है।  अन्य आरोपियों की संलिप्तता के संबंध में विवेचना की जा रही है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया एवं न्यायालय से आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने बाद जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया।
मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुुर थाना क्षेत्रांतर्गत प्रार्थी द्वारा 28 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी उत्तम गौतम टंडन 45 साल निवासी सिंधी कॉलोनी राजनांदगांव द्वारा प्रार्थी एवं पीडि़त के पुत्र को डिप्टी कलेक्टर एवं नायाब तहसीलदार की नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थी से 35 लाख रुपए तथा अन्य पीडि़त से  एक बच्चे को कृषि विस्तार अधिकारी तथा दूसरे बच्चे को एम्स अस्पताल में एमबीबीएस का एडमिशन कराने के नाम पर 35 लाख रुपए कुल 70 लाख रुपए लेकर छलपूर्वक धोखाधड़ी किया है। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 330/2025 धारा 420 भादवि  पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। 
विवेचना के दौरान आरोपी द्वारा प्रार्थी एवं पीडि़त को उनके व्हाट्स में भेजे फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र की छायाप्रति को प्रार्थी एवं पीडि़त द्वारा पेश करने पर जब्त कर प्रकरण में अपराध धारा 467, 468, 471 भादवि का अपराध पाए जाने से प्रकरण में उपरोक्त धारा समाहित किया गया। बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते आरोपी के निश्चित ठिकानों की पतासाजी किया गया, जो सकुनत से फरार होना पाया गया। विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि आरोपी गौतम टंडन अपने पैतृक निवास ग्राम सांगिनकछार में होने की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर टीम रवाना कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो जुर्म करना स्वीकार किया गया तथा प्रकरण में अन्य आरोपियों की संलिप्तता होना बताया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर  न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्युडिशयल रिमांड पर भेजा गया। न्यायायल से आरोपी को जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।

 


अन्य पोस्ट