राजनांदगांव

होम थियेटर में बम फिट कर प्रेमिका के पति को उड़ाने की साजिश का भंडाफोड़
17-Aug-2025 4:59 PM
होम थियेटर में बम फिट कर प्रेमिका के पति  को उड़ाने की साजिश का भंडाफोड़

खैरागढ़ पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार
'छत्तीसगढ़'  संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अगस्त।
खैरागढ़ पुलिस ने एक प्रेमिका के पति को बम से उड़ाने के लिए रची साजिश का भंडाफोड़ कर साजिश रचने वाले आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस षड्यंत्र में पत्नी की भूमिका की भी पुलिस जांच कर रही है। हालांकि  पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पत्नी की मिलीभगत होने की संभावना से इन्कार किया है। 

मामला खैरागढ़ जिले के गंडई क्षेत्र के मानपुर गांव का है। गांव के एक युवक के पास होम थियेटर का एक पार्सल भेजा गया। जिसमें शक होने पर युवक ने ही मामले की जानकारी पुलिस से साझा की। पुलिस ने शंका के आधार पर जब जांच की तो होम थियेटर से 2 किलो बारूद और विस्फोटक में प्रयुक्त होने वाले सामान जब्त किया है। पुलिस ने साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। 
शनिवार को खैरागढ़ एसपी लक्ष्य शर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि खैरागढ़ जिले के मानपुर के रहने वाले अफसार खान के पास दो दिन पहले एक पार्सल पहुंचा था। पार्सल की बनावट देखकर उसे शक हुआ। उसके बाद उसने सावधानी से स्पीकर खोला तो अंदर से जिलेटीन की छड़े और डेटोनेटर निकला। इसके बाद उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी। साथ ही उसने यह भी बताया कि उसकी ओर से पार्सल के लिए कोई आर्डर नहीं दिया गया था।   

इस मामले की पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की तो पता चला कि परमेश्वर वर्मा (25 वर्ष ), गोपाल वर्मा (22 वर्ष ), घासीराम वर्मा (46 वर्ष ), दिलीप धीवर (38 वर्ष ), गोपाल खेलवार व खिलेश (19 वर्ष ) समेत 7 लोगों ने पार्सल भेजकर अफसार खान को बम से उड़ाने की साजिश रची थी। बताया जा रहा है कि करंट के संपर्क में आते ही एक जबर्दस्त विस्फोट होता, लेकिन षड्यंत्रकर्ताओं के मंसूबे पूरे नहीं हो पाए। जांच में यह भी पता चला है कि पुलिस ने शक के आधार पर सबसे पहले विनय वर्मा नामक युवक से पूछताछ की। इसके बाद अन्य आरोपियों के आपस की कड़ी जुड़ गई। बताया जा रहा है कि विनय वर्मा ही इस षड्यंत्र का असली सूत्रधार है। वह आईटीआई का स्टुडेंट है। अफसार खान की पत्नी उसकी एक्स गर्लफ्रेंड है। रास्त से कांटा हटाने की नीयत से अफसार खान को मारने के लिए एक बड़ी साजिश रची गई। 

मुख्य साजिशकर्ता ने यूट्यूब देखकर आईईडी तैयार की। इसके बाद अलग-अलग सामानों की व्यवस्था सभी आरोपियों ने मिलकर की। गोपाल वर्मा नामक आरोपी ने डिलवरी में मदद की। वहीं खिलेश वर्मा ने इंडिया पोस्ट का फर्जी लोगो और पता बनाया। जबकि घासीराम वर्मा ने सप्लायर गोपाल सतनामी और दिलीप धीवर से जिलेटीन पहुंचाया। पुलिस ने सप्लायर के ठिकानों से 60 जिलेटीन की छड़े और 2 डेटोनेटर भी जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि अफसार खान की मौजूदा पत्नी से आरोपी विनय वर्मा का प्रेम संबंध था। शादी के बाद प्रेम प्रसंग खत्म हो गया। इस बात  से रूष्ठ विनय वर्मा ने एक बड़ी साजिश रची। बहरहाल सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में है। 

 


अन्य पोस्ट