राजनांदगांव

पत्नी पर चाकू से वार, आरोपी गिरफ्तार
16-Aug-2025 3:59 PM
पत्नी पर चाकू से वार, आरोपी  गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 16 अगस्त। तलाक की बात से नाराज पति ने पत्नी पर चाकू से कातिलाना हमला कर दिया। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 296, 351(2), 109 बीएनएस के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को ठगिया मंडावी पति चुरावन मंडावी 35 वर्ष पता बरेठटोला थाना छुरिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि लकेश्वरी टेकाम रिश्ते में ननंद हैं। जिसकी शादी नेहरू टेकाम निवासी बहुरनभेड़ी के साथ हुआ था। पति  द्वारा मारपीट करने से तलाक लेकर वर्ष 2024 से मायके में रह रही थी। 12 अगस्त को ग्राम अरसीटोला में आदिवासी सम्मेलन का कार्यक्रम था। जिसके कारण प्रार्थिया और उसकी ननंद लकेश्वरी टेकाम भी गए थे।

 

कार्यक्रम खत्म होने के समय लगभग शाम 6.30 बजे ग्राम अरसीटोला प्राइमरी स्कूल के पास गांव की और महिलएं सभी खड़ी थी। उसी समय नेहरू टेकाम अपने हाथ में चाकू लेकर आया और लकेश्वरी टेकाम को तुम मुझे तलाक दिए हो, आज तुमको जान से खत्म कर दूंगा कहते हुए मां-बहन की गंदी-गंदी गाली देकर लकेश्वरी टेकाम को पकडऩे लगा, तब लकेश्वरी टेकाम भागने की कोशिश की। उसे पकडक़र जमीन में गिराकर जान से मारने की नियत से लकेश्वरी टेकाम को 5-6 बार जगह-जगह चाकू से वार करने लगा, जिसे बड़ी मुश्किल से वहां उपस्थित लोग छुड़ाए हैं।  तब नेहरू टेकाम छोडक़र भागा, नहीं तो लकेश्वरी टेकाम को जान से खत्म कर दिया होता।

 नेहरू टेकाम के चाकू से मारने पर लकेश्वरी के दाहिने पैर, बांये कलाई, बांये पस्ली एवं बांये जांघ एवं गले में चोट लगा है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 253/2025 धारा/ 296, 351(2), 109 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


अन्य पोस्ट