राजनांदगांव
एयरबैग खुलने से कार चालक बाल-बाल बचा, शव लेने पहुंचे परिजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अगस्त। आजादी के जश्न में डूबे राजनांदगांव जिले के बार्डर इलाके में शुक्रवार को सडक़ रास्ते से कार में सवार होकर इंदौर से पुरी जाने निकले 6 युवकों की एक भीषण सडक़ हादसे में मौत हा गई।
राजनांदगांव जिले के बागनदी इलाके में सुबह 6 बजे के आसपास हुए इस वीभत्स सडक़ हादसे में कार में सवार 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एयरबैग के कवर करने से कार चालक को मामूली चोंट पहुंची। चालक के बाल-बाल बचने से मृतकों की शिनाख्ती में पुलिस को आसानी हुई।
इधर, आज सुबह मृतकों के परिजन शव लेने के लिए छुरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंपने की तैयारी कर ली है।

मिली जानकारी के मुताबिक आकाश मौर्या (28 वर्ष), गोविंद (33 वर्ष), अमन राठौर (26 वर्ष), सौरभ यादव (34 वर्ष), अभिषेक पाटीदार (24) धार मप्र तथा ओडिशा का रहने वाला संग्राम केशरी सेती कार से इंदौर से पुरी जाने गुरुवार को निकले थे।
शुक्रवार सुबह लगभग 6 बजे जैसे ही उनकी कार सडक़ चिरचारी के करीब पहुंची तो कार चालक सागर यादव के आंख में लाईट पडऩे से वह चौंधिया गया। डिवाइडर को पार कर उसकी कार दूसरी लेन में चिचोला से बागनदी की ओर जा रही ट्रक से जा भिड़ी। इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में चालक को छोडक़र शेष कार सवारों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक रिलायंस बीमा में बतौर फील्डकर्मी थे। सभी मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में काम कर रहे थे। ओडिशा का रहने वाला संग्राम केशरी सेती सभी को जगन्नाथपुरी दर्शन के लिए ले जा रहा था। इस दौरान सडक़ हादसे में कार चालक को छोडक़र सभी की जान चली गई।
बताया जा रहा है कि कार चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। पुलिस ने हादसे के लिए कार चालक सागर यादव को आरोपी बनाया है।
युवकों की मौत की खबर के बाद परिजन छुरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए हैं। एक साथ 6 युवकों की मौत की खबर से सभी के परिजनों के होश उड़ गए हैं।
बताया जा रहा है कि रिलायंस बीमा कंपनी में सभी अच्छे पद पर थे। कंपनी की ओर से युवकों के शव को ले जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि हादसे में ट्रक को भी जबर्दस्त नुकसान पहुंचा है। पुलिस हाईवे में हुए हादसे की विस्तृत जानकारी जुटा रही है।


