राजनांदगांव
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अगस्त। हॉकी इंडिया नई दिल्ली के मार्गदर्शन में पंजाब हॉकी द्वारा आयोजित 15वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 में छत्तीसगढ़ की टीम ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते गुजरात की टीम को 13-0 से पराजित किया।
छत्तीसगढ़ हॉकी टीम के साथ ओलंपियन समीर दाद, ओलंपियन संजीव कुमार, पंजाब हॉकी के महासचिव और पंजाब पुलिस के डीसीपी अमरीक सिंह पवार ने छत्तीसगढ़ टीम की शानदार उपलब्धि को सराहा। उन्होंने खिलाडिय़ों से मुलाकात की, उन्हें बधाई दी और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने बताया कि 15वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 12 से 23 अगस्त तक जालंधर पंजाब के सुरजीत एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने बुधवार को गुजरात के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते 13-0 से जीत दर्ज की। गुजरात के खिलाफ खेले गए इस मैच में छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी मोहित नायक ने 6 गोल, ओम यादव ने 3 गोल, कारण साहू ने 2 गोल, आनंद सूर्यवंशी और अविनाश एक्का ने 1-1 गोल ने किया।
इस मैच में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने पर छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी अवि मानिकपुरी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड प्रदान किया गया। इससे पूर्व छत्तीसगढ़ ने गोवा को 5-1 और से हराया है। जलांधर में आयोजित इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में देशभर की 30 प्रतिष्ठित टीमें भाग ले रही है।


