राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ जूनियर बालक हॉकी टीम का शानदार आगाज, गोवा को 5-1 से दी करारी शिकस्त
13-Aug-2025 3:10 PM
छत्तीसगढ़ जूनियर बालक हॉकी टीम का शानदार आगाज, गोवा को 5-1 से दी करारी शिकस्त

करण साहू मैन ऑफ  द मैच

छत्तीसगढ़ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 अगस्त। 15वीं हॉकी इंडिया जूनियर बालक राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 12 से 23 अगस्त तक जालंधर (पंजाब)में किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के अध्यक्ष फिरोज़ अंसारी ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर की कुल 30 टीमें भाग ले रही हैं,  छत्तीसगढ़  ने गोवा को 5-1 से पराजित कर शानदार शुरुआत की। अपने पहले मुकाबले में प्रदेश की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया।  टीम के कप्तान मोहित नायक ने दो गोल किए, जबकि रितिक यादव,सुमित मिंज,और ओम यादव ने एक-एक गोल दागा। आज खेले गए इस मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए करण साहू को प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।

छत्तीसगढ़ हॉकी के सचिव मनीष श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन राजनांदगांव के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के उपरांत किया गया। इस शिविर में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने भाग लिया, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 18 खिलाडिय़ों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु किया गया चयनित खिलाड़ी मे अल्फाज खान, सुमित मिंज, विवेक यादव,रितिक यादव,अविनाश एक्का, प्रिंस भगत,ओम यादव,कारण कुमार साहू, आनंद सूर्यवंशी, मोहित नायक,अवि मानिकपुरी,विवेक बेक,मानस पटेल, चमन निषाद,अश्विन कुजूर,लवी मानिकपुरी,रोबिट एक्का, राहुल कुमार शामिल है तथा प्रशिक्षण दल में मुख्य कोच दीपेश चौबे, टीम मैनेजरअमिताभ मानिकपुरी तथा सहायक कोच अनुराज श्रीवास्तव शामिल हैं।

वहीं काकीनाडा में आयोजित की जा रही 15वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के बेटियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया आज खेले गए तीसरे व चौथे स्थान के लिए मैच में भले ही उत्तरप्रदेश हॉकी के हांथो हार का सामना करना पड़ा किंतु छत्तीसगढ़ की टीम ने अपने शानदार खेल का परिचय दिया उत्तरप्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 2-0 गोल से पराजित किया इसके पूर्व खेले गए मुकाबले में भी छत्तीसगढ़ की टीम ने कर्नाटक को 6-1 से पराजित कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया था  हॉकी मध्यप्रदेश को क्वार्टर फाइनल में शूट आउट में 2-1 गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी । सेमीफाइनल के रोमांचक मुकाबले में हरियाणा से  हार का सामना करना पड़ा था और आज तीसरे चौथे स्थान के लिए खेले गए संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 2-0 गोल से उत्तप्रदेश से हार कर चौथे स्थान से सन्तुष्ट होना पड़ा।

छत्तीसगढ़ टीम की इस प्रभावशाली उपलब्धि पर राज्य की खेलप्रेमी जनता और हॉकी प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए पूरी टीम को बधाई दी है।


अन्य पोस्ट