राजनांदगांव

यूपी के 7 संदिग्धों पर कार्रवाई
12-Aug-2025 6:29 PM
यूपी के 7 संदिग्धों पर कार्रवाई

मकान मालिकों को किरायेदारों की जानकारी देने दी सख्त हिदायत

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अगस्त।
मानपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते 7 संदिग्ध किरायेदारों पर धारा 128 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर मकान मालिकों को सख्त चेतावनी दी। पुलिस ने बाहर से आकर बिना सूचना दिए निवासरत नए व संदिग्ध व्यक्तियों एवं मकान मालिकों को सख्त निर्देश दिए। किरायेदारों की जानकारी थाना में नहीं देने पर मकान मालिक के ऊपर वैधानिक कार्रवाई होगी।

मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर-अं. चौकी क्षेत्र में बाहर से आकर ठहरने वाले संदिग्ध व्यक्तियों एवं किरायेदारों की जांच अभियान तेज कर दी गई है। मोहला-मानपुर एसपी वायपी सिंह के निर्देशन व एएसपी देवचरण पटेल एवं एएसपी पीताम्बर पटेल तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर प्रशांत पैकरा के मार्गदर्शन में 11 अगस्त को मानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिन्हा के नेतृत्व में सघन जांच अभियान के दौरान 7 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान हुई, जो पिछले कई दिनों से बिना सूचना अवैध रूप से किराये के मकानों में रह रहे थे। इन सभी के विरुद्ध धारा 128 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। 

संदिग्धों व्यक्तियों में मो. सद्दाम खान 32 वर्ष निवासी कोताना उत्तरप्रदेश,  मो. जाकिर 30 वर्ष  निवासी उत्तर प्रदेश, मो. अययुब अली 50 वर्ष निवासी कोताना  उत्तरप्रदेश,  मो. शाहिद 34 वर्ष निवासी कोताना उत्तरप्रदेश, मो. कासिम 22 वर्ष निवासी कोताना उत्तरप्रदेश, मो. मुस्तकीन 24 वर्ष निवासी कोताना उत्तरप्रदेश एवं मो. नसीम 45 वर्ष निवासी नाग्लारै उत्तरप्रदेश शामिल हैं।

 


अन्य पोस्ट