राजनांदगांव

850 श्रद्धालु रामलला दर्शन के लिए रवाना
12-Aug-2025 5:23 PM
850 श्रद्धालु रामलला दर्शन के लिए रवाना

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अगस्त।
छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड  द्वारा संचालित रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना के अंतर्गत रायपुर जिले के 850 श्रद्धालुओं का विशेष दल सोमवार को भव्य कार्यक्रम के बीच अयोध्या धाम और काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए रवाना हुआ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता छग टूरिज्म बोर्ड अध्यक्ष नीलू शर्मा ने की। इस अवसर पर रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, धरसीवां विधायक अनुज शर्मा, रायपुर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश ठाकुर तथा रायपुर ग्रामीण के पूर्व विधायक नंदे साहू शामिल थे।

छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा संचालित रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना के अंतर्गत रायपुर जिले के 850 श्रद्धालु सोमवार को भव्य कार्यक्रम के बीच अयोध्या धाम और काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए रवाना हुए। श्री शर्मा ने कहा कि यह योजना प्रदेशवासियों को धार्मिक व सांस्कृतिक धरोहरों से जोडऩे का एक अद्भुत प्रयास है। श्रद्धालुओं को अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर में रामलला के दर्शन कराने के साथ ही वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर का भी लाभ मिलना, जीवन में एक अविस्मरणीय अनुभव होगा। 

श्रद्धालुओं के जत्थे को पुष्प वर्षा एवं नारियल भेंट कर रवाना किया गया। रेलवे के विशेष डिब्बों में यह दल पहले वाराणसी पहुंचेगा, जहां काशी विश्वनाथ के दर्शन के पश्चात अयोध्या धाम में रामलला का पावन दर्शन कर पुन: रायपुर लौटेगा। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ सरकार एवं पर्यटन मंडल के प्रयासों की सराहना करते कहा कि ऐसी योजनाएं जनता को अपने धार्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़े रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।


अन्य पोस्ट