राजनांदगांव
सोशल मीडिया में वायरल के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अगस्त। अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती मरीजों से परिचय बनाकर चोरी करने वाले आरोपी को केसीजी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी से चोरी का लेडिस पर्स एवं नगदी रकम बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में भर्ती मरीजों से लेडिज पर्स एवं 15 हजार नगदी रकम चोरी करने संबंधी एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इस पर खैरागढ़ थाना में अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते आरोपी दलेश्वर वर्मा 41 वर्ष निवासी डूंडा थाना खैरागढ़ को हिरासत में लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी का लेडिज पर्स एवं नगद रकम बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। जिसके बाद विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में 12 अगस्त को पेश किया गया।


