राजनांदगांव

बिजली बिल हाफ योजना में कटौती दुर्भाग्यपूर्ण-मयंक
11-Aug-2025 8:58 PM
बिजली बिल हाफ  योजना में कटौती दुर्भाग्यपूर्ण-मयंक

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त।
पीसीसी आईटी सेल एवं सोशल मीडिया विभाग राजनांदगांव के शहर जिला अध्यक्ष मयंक सोनी ने बयान जारी करते कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने जो जनता के हित के लिए योजनाएं लागू की थी, उसे भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान सरकार ने कटौती कर जनता के प्रति अपनी दुर्भावना को स्पष्ट किया है।

कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार ने जनमानस की भावना को अपनाकर लोगों के हित में बिजली बिल की 400 यूनिट तक बिजली उपयोग करने पर बिजली बिल हाफ  की योजना प्रारंभ की थी। जिसमें आज वर्तमान सरकार उसे योजना में कटौती कर जनता को आर्थिक कष्ट पहुंचाया  है। पूर्ववर्ती सरकार को गलत  दिखाने के उद्देश्य से किया गया यह कृत्य अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण ओर निंदनीय है। 

कांग्रेस की सरकार जनता के हितों में काम करती थी, परंतु वर्तमान साय सरकार दुर्भावनावश उन सभी योजनाओं में कटौती कर या नाम परिवर्तित योजनाओं में सुधार के नाम पर कटौती कर या योजनाओं को बंद कर छत्तीसगढ़ की भोली जनता को जिन्होंने उन्हें चुना है, उनकी भावना को ठेस पहुंचाया है। छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार जनता को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। क्या महतारी वंदन योजना की वसूली बिजली बिल से हो रही है सरकार को स्पष्ट करना चाहिए। वर्तमान साय सरकार के ऐसे निर्णय से छत्तीसगढ़ की जनता को आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी कटौती से हटकर वर्तमान सरकार को सुगम रास्ता अपनाना चाहिए और पूर्ववर्ती सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को जारी रखकर  जनता को लाभ पहुंचाना चाहिए। जिससे छत्तीसगढ़ की जनता को आर्थिक भोज का सामना न करना पड़े ।


अन्य पोस्ट