राजनांदगांव

रक्षाबंधन के दिन हुल्लड़ करने वाला गिरफ्तार
11-Aug-2025 4:00 PM
रक्षाबंधन के दिन हुल्लड़  करने वाला गिरफ्तार

 महिलाओं और लोगों को कर रहा था परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 अगस्त।  रक्षाबंधन पर्व में आने-जाने वाले लोगों को परेशान करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। डोंगरगढ़ पुलिस आरोपी के विरूद्ध धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा अपने थाना क्षेत्र में अपनी टीम के साथ लगातार गश्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रख रही है।  साथ ही क्षेत्र में रोकने के लिए डोंगरगढ़ पुलिस मुहिम छेड़ दी है। इसी अभियान के तहत क्षेत्र में 9 अगस्त को डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा अनावेदक केशव सोनी 27 साल निवासी दंतेश्वरी पारा वार्ड नं. 02 द्वारा बंशी किराना स्टोर्स के सामने रक्षाबंधन पर्व में लोगों को आने-जाने वाले महिला एवं लोगों को परेशान करने एवं हो-हल्ला, गाली-गुप्तार कर रहा था। जिसके विरूद्ध धारा-170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया गया है, जिसे  एसडीएम न्यायालय पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट