राजनांदगांव
राजनांदगाँव, 11 अगस्त। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में क्रांति दिवस (भारत छोड़ो आंदोलन) के महत्व को रेखांकित करते हुए और देश की स्वतंत्रता के लिए मर-मिटने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 9 अगस्त को शहर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के कार्यों का स्मरण किया गया, साथ ही इस अवसर पर आजादी के शहीद वीर योध्दाओं को श्रध्दांजलि अर्पित कर सभी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के छायाचित्र पर माल्यार्पण/पुष्पांजलि अर्पित करते हुए स्वतंत्रता आंदोलन पर विचार-गोष्ठी आयोजित की गयी। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में ग्रामीण कांग्रेस महामंत्री श्री इकरामुद्दीन सोलंकी ने उपस्थित कांग्रेसजन को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में क्रांति दिवस के महत्व के बारे में बताया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष याहया खान,भरत सोनी, डॉ.आर कुमार,मुस्तफा जोया, मनीष सिमनकर, संदीप जायसवाल, संदीप सोनी, अरमान साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अमित चंद्रवंशी तथा उपस्थित कांग्रेसजन का आभार शहर कांग्रेस महामंत्री झम्मन देवांगन ने किया।


