राजनांदगांव

फैला रहा था अशांति, 2 पर कार्रवाई
11-Aug-2025 3:31 PM
फैला रहा था अशांति, 2 पर कार्रवाई

राजनांदगांव, 11 अगस्त।  मोहल्ले में अशांति फैलाने एवं आपराधिक प्रवृत्ति के 2 अनावेदकों के विरूद्ध लालबाग पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की। अनावेदकों को गिरफ्तार कर अनुविभागीय दंडाधिकारी राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया। अनावेदकों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन व एएसपी राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रो में असमाजिक तत्वों पर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है। 10 अगस्त को ग्राम फरहद एवं रेवाडीह में वाद-विवाद की सूचना पर मौके पर रवाना होकर अनावेदकों को घटनास्थल पर पुलिस एवं आसपास लोगों द्वारा समझाने का प्रयास किया गया, किन्तु अनावेदकगण समझने को राजी न होकर अधिक उत्तेजित होकर मारपीट पर आमदा हो गया। गांव में आसमाजिक रूप से अशांति फैलाने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार कर धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर अनुविभागीय दंडाधिकारी राजनांदगांव के समक्ष पेश कर जिला जेल राजनांदगांव निरूद्ध किया गया।


अन्य पोस्ट