राजनांदगांव

शहर के सामाजिक व धार्मिक महिला संगठनों की बहनों ने सैनिक भाईयों को बांधी राखी
10-Aug-2025 5:25 PM
शहर के सामाजिक व धार्मिक महिला संगठनों की बहनों ने सैनिक भाईयों को बांधी राखी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अगस्त।
भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ के सभागृह में शहर के विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों की बहनों ने सैनिक भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर मुंह मीठा कराया और आर्शीवाद प्राप्त किया । 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से 1962 युद्ध के योद्धा श्याम राव खाटोले, वर्ष 1971 के योद्धा भगवान सिंह व कमल कांत दत्ता कारगिल योद्धा मास्टर वारंट एमआर डड़सेना, गंगादास साहू, योगेन्द्र साहू, पुनित साहू, मेजर सुबेदार राजेश शर्मा अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन अमलेेेन्दु हाजरा राष्ट्रीय सदस्य राकेश ठाकुर एवं सम्मानित सदस्यगण की गरिमामय उपस्थित में माँ भारती की पूजा अर्चना के साथ सम्पन्न हुआ ।

इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश शर्मा ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए सभी सामाजिक व धार्मिक संगठनों को आशीर्वाद दिया और उनके सिंदूर की रक्षा एवं राष्ट्र के सुरक्षा का संकल्प दोहराया और यह भी कहा कि इस प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम से प्रेमए स्नेहए भाईचारा और भारतीय सेना के प्रति समर्पण का भाव पल्लवित होता है ।  उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि उनका संगठन सदैव महिला शक्ति के साथ अच्छे सामाजिक कार्यो को करने के लिए प्रतिबंद्ध है। इस अवसर पर पूर्व लोकपाल श्री हाजरा ने भाई बहनों के इस पावन त्यौहार की प्रशंसा करते हुए महिला संगठनों की बहनों को शुभकामनाएं दी और उन्हें सौभाग्याशली बताया, जो राष्ट्र रक्षा के लिए संकल्पित सैनिक भाईयों के कलाई पर राखी बांध रही है जो राष्ट्र निर्माण के लिए एक सार्थक पहल है। सामाज सेवी राकेश इन्दू भूषण ठाकुर नेेे श्रेष्ट आयोजन के लिए कार्यक्रम संयोजक संगठन के उपाध्यक्ष रोशन ब्यौहारे, नरेश साहू एवं बहनों को बधाई और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया । 

 


अन्य पोस्ट