राजनांदगांव

गाली-गलौज करने से मना करने पर चाकू से हमला, गंभीर
10-Aug-2025 5:19 PM
गाली-गलौज करने से मना करने  पर चाकू से हमला, गंभीर

आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने चाकू किया बरामद
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अगस्त।
चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को डोंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताया गया कि शराब के नशे में धुत्त आरोपी पुराना बस स्टैंड के पास गाली-गलौज कर रहा था। पीडि़त द्वारा गाली-गलौज करने से मना करने पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी द्वारा पीडि़त के गला एवं पेट में वार कर गंभीर चोट पहुंचाया। पीडि़त की हालत गंभीर है और मेकाहारा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती है। आरोपी के विरूद्ध डोंगरगढ़ थाना में मारपीट जैसे अन्य कई मामले दर्ज हैं।

मिली जानकारी के अनुसार 6 अगस्त की शाम करीब 4 बजे प्रार्थी पीडि़त पाले खान 40 साल निवासी पुराना बस स्टैंड डोंगरगढ़ नगर के पुराना बस स्टैंड में एक आटो दुकान के सामने खड़ा था। वहीं पर सलीम खान शराब पीकर गाली-गलौज कर रहा था, जिसे पीडि़त पाले खान द्वारा गाली देने से मना किया तो  आरोपी पीडि़त पाले खान को तू कौन होता है रे, मुझे रोकने वाला, बड़ा दादा बनता है कहकर मां-बहन की गंदी-गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हत्या करने की नीयत से अपने पास रखे चाकू से पीडि़त पाले खान के पेट और गले में मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्र. 392/2025 धारा 296, 351(2), 109 बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया गया। 

डोंगरगढ़ थाना प्रभारी उपेन्द्र शाह द्वारा अपनी टीम के साथ आरोपी सलीम खान निवासी डोंगरगढ़ का पतातलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी घटना बाद घटना में प्रयुक्त चाकू को भागते समय मजहर ऑटो के पीछे नाली पास फेंक दिया था, जिसे जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है एवं आरोपी को 8 अगस्त को गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायालय में ज्युडिशियल रिमांड के लिए भेजा जाता है। सूत्रों का कहना है कि आरोपी आदतन अपराधिक प्रवृत्ति के है। 

 


अन्य पोस्ट