राजनांदगांव

शराब पीकर हुल्लड़ करने वाला गिरफ्तार
10-Aug-2025 5:17 PM
शराब पीकर हुल्लड़ करने वाला गिरफ्तार

राजनांदगांव, 9 अगस्त। शराब पीकर गांव वालों को परेशान करने वाले अनावेदक के विरूद्ध पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की। अनावेदक को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।  8 अगस्त को निरीक्षक ढाल सिंह साहू चौकी प्रभारी मोहरा के नेतृत्व में थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अन्यानवागांव में शराब पीकर गांव वालों को परेशान करने वाले कृष्णा वर्मा 43 साल निवासी ग्राम अन्यानवागांव को गिरफ्तार कर अनावेदक के विरूद्व धारा 170, 126, 135(3)  बीनएसएसएस के तहत कार्रवाई कर अनावेदक को एसडीएम न्यायालय डोंगरगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 


अन्य पोस्ट