राजनांदगांव

मोर तिरंगा मोर अभियान यात्रा के प्रभारी नियुक्त
10-Aug-2025 5:12 PM
मोर तिरंगा मोर अभियान  यात्रा के प्रभारी नियुक्त

राजनांदगांव, 10 अगस्त। भाजपा जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने  तिरंगा यात्रा की तैयारी के सम्बन्ध में बताया कि 4 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा मंडल स्तर पर निकाली जाएगी इसके लिए संयोजकों की घोषणा हो गई है। 10 अगस्त को सभी मंडलों में बैठक आहूत की गई है जिसके लिए प्रभारियों की नियुक्ति भी की गई है जिसके अनुसार राजनांदगांव उत्तर दक्षिण एवं ग्रामीण के पूर्व पश्चिम के लिए जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत जी बैठक लेंगे। डोंगरगढ़ शहर दिनेश गांधी, डोंगरगढ़ ग्रामीण किरण वैष्णव, घुमका अतुल रायजादा, तिलई मंडल के  कैलाश शर्मा, मुसर मुरमुंदा रविंद्र वैष्णव, तुमडीबोड  राजेंद्र गोलछा, अर्जुनी मंडल के संयोजक शीला सिन्हा, कुमरदा चंद्रिका डडसेना, गैंदाटोला से श्रीमती जागृति यदु , छुरिया के लिए विनोद खांडेकर, लाल बहादुर नगर के लिए सौरभ कोठारी, तथा डोंगरगांव हेतु मूलचंद लोधी को बैठक एवं आयोजन की तैयारी की महत्वपूर्ण जवाबदारी दी गई है।


अन्य पोस्ट