राजनांदगांव

कबाड़ से जुगाड़ के तहत स्वच्छता दीदीयों ने पुराने सामानों से किया कलात्मक वस्तुओं का निर्माण
10-Aug-2025 5:09 PM
 कबाड़ से जुगाड़ के तहत स्वच्छता दीदीयों ने पुराने सामानों से किया कलात्मक वस्तुओं का निर्माण

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अगस्त।
स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 अंतर्गत शासन द्वारा 2 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक हर घर तिरंगा- हर घर स्वच्छता अभियान 2025 का आयोजन करने दिये गये निर्देश के अनुक्रम में महापौर मधुसूदन यादव के निर्देश पर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के नेतृत्व में रूप रेखा तैयार की गयी है।

जिसके तहत शासन निर्देशानुसार निगम सीमा क्षेत्र में चौक, चौराहों, धार्मिक स्थल में सफाई अभियान, एसएलआरएम सेन्टर में एकत्रित हुए अपशिष्ट के माध्यम से कबाड से जुगाड/आर.आर.आर. के सिद्धांत पर कलाकृति सजावटी एवं अन्य उपयोगी वस्तुओ का निर्माण स्वच्छता दीदीयो के माध्यम से करते हुए प्रतियोगिता आयोजित करना, नुक्कड नाटक, स्कूल-कालेज के विद्यार्थियों को आयोजन से जोडऩे स्वच्छता अभियान चलाकर नागरिकों को जोडऩे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाना हैै।

हर घर तिरंगा- हर घर स्वच्छता अभियान 2025 अभियान के तहत शीतला मंदिर एवं बुढ़ा सागर के किनारे स्वच्छता अभियान चलाया गया, वही जहॉ एक ओर आज एसएलआरएम की स्वच्छता दीदीयो ने पुन: उपयोग किये जाने वाली वस्तुओ से कलात्मक वस्तुओ का निर्माण किया, दूसरी ओर ठा.प्यारेलाल सिंह नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों में स्वच्छता का संदेश देने 6 अगस्त को चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी तथा 7 अगस्त को सफाई संबंधी रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर स्वच्छता का संदेश देते हुए सुंदर पेन्टिंग एवं रंगोली बनाए। 

महापौर ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि हर घर तिरंगा- हर घर स्वच्छता अभियान 2025 से जुड़े और अपने घर में तिरंगा लगाकर, स्वच्छता के प्रति घर एवं आस पास के लोगो को जागरूक कर आयोजन को सफल बनाए। उन्होंने कहा कि बिना जन भागीदारी के कोई भी अभियान सफल नही होता, सफाई आप लोगों के बिना अधुरा है, आपके सहयोग से ही हम शहर में स्वच्छ एवं साफ वातावरण निर्मित कर सकते है।


अन्य पोस्ट