राजनांदगांव
जनप्रतिनिधियों व आमजनों की सुनी गई समस्याएं व शिकायतें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अगस्त। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस टीम द्वारा 5वें एवं अगस्त माह के प्रथम थाना दिवस का आयोजन 7 अगस्त को किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार केसीजी जिला पुलिस टीम द्वारा जिले के सभी थाना व चौकी में थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किए जाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसी के तहत 7 अगस्त को थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों को थानों में आमंत्रित कर उनकी समस्याओं, शिकायतों व सुझाव पर खुली चर्चा के लिए प्रोत्साहित किया गया।
केसीजी एसपी लक्ष्य शर्मा ने आमजन की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया। साथ ही नए आपराधिक कानून के संबंध में जानकारी, सायबर जागरूकता, महिला एवं बच्चों की सुरक्षा, यातायात नियमों का पालन करने के अलावा सायबर अपराध संबंधित जानकारी दिया गया। सायबर संबंधी अपराधों में अंकुश लगाने हेतु सभी थाना व चौकी प्रभारियों को क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्रामों व वार्डो में सायबर जागरूकता/यातायात जागरूकता का आयोजन करने आवश्यक निर्देश दिया गया। साथ ही सडक़ में आवारा मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने हेतु पुलिस स्टाफ के साथ-साथ आम नागरिकों को मवेशियों को उचित स्थानों पर सुरक्षित रखने की हिदायत दिया गया, ताकि हो रही दुर्घटनाओं से बचा जा सके। जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी थाना दिवस पर अलग-अलग थानों में जाकर समस्याओं के निराकरण हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई।
इसी कड़ी में एएसपी नितेश कुमार गौतम द्वारा थाना ठेलकाडीह एवं पुलिस चौकी जालबांधा में, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ प्रदीप येरेवार द्वारा थाना छुईखदान व गंडई, मुख्यालय उप पुलिस अधीक्षक रमेश चंद्रा द्वारा थाना बकरकट्टा व साल्हेवारा में एवं साइबर सेल प्रभारी केसीजी धर्मेंद्र वैष्णव द्वारा थाना मोहगांव में उपस्थित देकर क्षेत्रांतर्गत आए समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया। साथ ही नए आपराधिक कानून के बारे में जानकारी देकर सायबर क्राईम/फ्रॉड के बारे में भी जागरूक किया गया। साथ ही इनसे बचाव हेतु उपाय बताए गए।


