राजनांदगांव

मिसेज ग्रैंड इंटरनेशनल कॉन्टेस्ट में नांदगांव की लावण्या सेकंड रनर अप
08-Aug-2025 8:06 PM
मिसेज ग्रैंड इंटरनेशनल कॉन्टेस्ट में नांदगांव की लावण्या सेकंड रनर अप

राजनांदगांव, 8 अगस्त। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यांगून म्यांमार की राजधानी में आयोजित मिसेज ग्रैंड इंटरनेशनल 2025 प्रतियोगिता में डॉ. लावण्या (पांडे) गुप्ता ने सेकंड रनर अप होने का गौरव प्राप्त किया है। उक्त प्रतियोगिता जुलाई के द्वितीय सप्ताह में आयोजित हुई। दुनियाभर से पहुंचे प्रतिभागियों ने कॉन्टेस्ट में अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया। लगभग 15 देशों के 40 प्रतिभागियों में डॉ. लावण्या ने भारत वर्ष का मान बढ़ाते सेकंड रनर अप का खिताब अपने नाम कर लिया। डॉ. लावण्या ने देश की महिलाओं का प्रतिनिधित्व करते यह सिद्ध कर दिखाया कि हौसला हो तो कोई भी काम असंभव नहीं है।

नांदगांव के शिक्षाविद आरबी पांडे की सुपुत्री डॉ. लावण्या ने मुंबई से म्यांमार तक की यात्रा में कितनी चुनौतियों का सामना किया होगा, इसे वही समझ सकता है, जो इस तरह की प्रतियोगिता का हिस्सा रहा हो। म्यांमार की राजधानी यांगून में जुलाई के दूसरे सप्ताह में संपन्न मिसेज ग्रैंड इंटरनेशनल 2025 प्रतियोगिता का हिस्सा बनने वाली लावण्या दाम्पत्य जीवन में भी सफल गृहिणी साबित हुई है।


अन्य पोस्ट