राजनांदगांव
मामूली बात पर चाकू से हमला, अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अगस्त। जिले के तुमड़ीबोड़ इलाके में एक 19 साल के युवक की मामूली बात पर हुए विवाद के चलते हत्या में बदल गई। घटना गुरुवार देर शाम की है। हत्या के आरोप में पुलिस ने आधा दर्जन नाबालिगों को हिरासत में लिया है। तुमड़ीबोड़ पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक तुमड़ीबोड़ से सटे बोदेला ग्राम पंचायत के सिवनीखुर्द गांव में 19 साल के युवराज बंजारे की आपसी कहा-सुनी के दौरान नाबालिग युवकों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि गांव के बाहर मृतक और आरोपी नाबालिग बैठे हुए थे। इस दौरान किसी बात को लेकर मृतक की 6 नाबालिग युवक ने पिटाई करने लगे। इसी बीच एक नाबालिग ने चाकू निकालकर युवराज बंजारे पर कातिलाना हमला कर दिया। घटना की खबर के बाद उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एएसपी राहुल देव शर्मा ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि घटना में शामिल सभी 6 नाबालिग हैं। पुलिस विवेचना में जुटी हुई है।


