राजनांदगांव

सेवानिवृत्त शोरी का गांव में भव्य स्वागत
08-Aug-2025 4:12 PM
सेवानिवृत्त शोरी का गांव में भव्य स्वागत

राजनांदगांव, 8 अगस्त। सेवानिवृत्त वित्त नियंत्रक तिलक शोरी का अपने गृहग्राम अरजकुंड पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत व अभिनंदन किया।  इस अवसर पर शोरी के अपने ग्राम अरजकुंड पहुॅचने पर गांव के प्रवेश द्वार से गाजे बाजे के साथ स्वागत करते  उन्हें ससम्मान उनके निवास स्थल तक पहुंचाया गया।  उल्लेखनीय है कि श्री शोरी राज्य वित्त सेवा के अधिकारी के रूप में लम्बी सेवा के उपरांत संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन विभाग इंद्रावती भवन नया रायपुर में वित्त नियंत्रक पद से 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त हुए हैं।


अन्य पोस्ट