राजनांदगांव
विस अध्यक्ष रमन ने किया पौधरोपण
07-Aug-2025 5:31 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अगस्त। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बुधवार को राजनांदगांव प्रवास के दौरान एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पार्रीकला में रोड किनारे कदम का पौधा लगाया। उल्लेखनीय है कि ग्राम पार्रीकला के सडक़ के दोनों किनारे में लगभग 300 पौधे लगाने की कार्ययोजना बनाई गई है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिमा चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य देवकुमारी साहू, जिला पंचायत सदस्य शीला सिन्हा, समाजसेवी कोमल सिंह राजपूत, सौरभ कोठारी, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह, लीड बैंक मैनेजर मुनिष शर्मा, सरपंच कामनी आम्बिलकर, पंच सहित बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


